भगवान होते है shani raj hindi story
shani raj story presents
ʙħAGŴAǸ ħ✿†㉫ ħAÏ
(भगवान होते है)
जब जिंदगी मे सबके साथ अच्छा करते हुए भी खुदके साथ बुरा ही हो, सुख कभी साथ ना दे और दुख साथ ना छोड़े तब मन मे हजारों सवाल उठने लगते है की ऐसा क्यों हुआ…
और भगवान से वो अटूट बंधन टूट जाता है…..
आसमा मे छुपा है या पथरो मे छुपा है…
जिन्दा है तू या मर चूका है
ढूंडू तुझे कहाँ मै तू कहाँ. छुपा है…
है नहीं धरती पर. तू
कहाँ पर तू भटक. चूका है….
जपता था सदा तेरा नाम मै
अब तू ना मेरे दिल मे बसा है..
बहार आ निकलके तू
अगर इन मूर्तिओ मे छुपा है
जिन्दा है तू या मर चूका है…
“हम जितना अपने बारे मे नहीं जानते भगवान उतना हमारे बारे मे जनता है”..जरूरी नहीं है की जो दीखता नहीं वो होता नहीं लेकिन इंसान है हम इतनी आसानी से विश्वास नहीं कर पाते और जिंदगी मे कुछ गलत होने को हम उस परम् शक्ति को ही दोस देते है…
खत्म कर लू जिंदगी को मै
भगवान ना तू मुझे इतना सता
बुरा नहीं किया किसी का मैंने
फिर मेरी गलती तो बता…
है अगर शक्तिशाली तू
फिर अपनी शक्ति को जता
मंदिरो. मे भोग लगाया मैंने
हर दिन तेरा नाम रटा…
हुई क्या मुझसे खता
मुझे अब ना इतना सता…
और अब मैंने भगवान से पूरी तरह दूरी बना ली है लेकिन मैंने कर्म करना नहीं छोड़ा अब मेरा मानना हो गया है की कर्म ही भगवान है हर दुख को खुशी से सहने लगा हूँ और लोगो को भी भगवान ना होने के संकेत देता हूँ…
मिल नहीं पाएगा इन मंदिरो मे
भटक रहा है तू कहाँ….
कर्म महनत हो हाथ मे तेरे
भगवान होते है वहाँ…
मिला नहीं कुछ भगवान से मुझे
अब ना मै भक्त रहा…
पापी को भी मिले वही जगह
जाते है हम सब जहाँ
पूजा की थाली छोड़ ये
भटक रहा है तू कहाँ….
गूंगी पड़ी. मूर्ति है ये
कुछ ना देने वाला है.
मैंने अपने जीवन मे
सदा इनको है सहा
मिल नहीं पाएगा इन मंदिरो मे
भटक रहा है तू कहाँ…
मैंने आज मंदिर मे ऐसे इंसान को देखा जो मंदिर मे सोने का दिया चढ़ाने आया था उसके बारे मे मै इतना जनता हूँ की उसके खुदके घर मे खाने को नहीं है परिवार भूख से तड़पता है माता पिता विदाश्रम जाने की तयारी मे है और एक. एक पैसे जोड़के इतना बड़ा काम करना. सच मे अजीब बात हुई
कभी उसने भूके किसी गरीब का पेट नहीं भरा और मंदिर आना भूलता नही…
मै उस से पूछ बैठा=
रोता रहता है तू
ख़ुश होता है कब
झूटी है मूर्ति ये,
झूठा है ये रब.
कहते है मिल जाता है सब यहां
मिट्टी हो जाये शरीर ये
क्या. मिलता है वो जब….
सुलझ गया हूँ दुनिया से मै
अजीब सा बन गया हूँ मै अब
दुनिया मे मैंने सबसे ज्यादा उन्ही लोगो को परेशान देखा है जो लोग सबसे ज्यादा भगवान मे विश्वास रखते है, सच्चे होते है लेकिन. वो. लोग सबसे. ज्यादा है जो “जिन्दा ही उसी उम्मीद मे है की भगवान सब ठीक करेगा” लाखो बीमार लोग इसी उम्मीद. मे है जो परेशानी मे. होते हुई भी ख़ुश है
मेरा. ख़ुश ना. होने. का कारण यही है मै. समँझ चूका हूँ की क्या कारण है की. मै. ख़ुश नहीं हूँ….
और. मैंने. आज भगवान को. मान लिया है…
जीवन मे साथ छोड़ दे सब
कुछ नहीं फिर भाता है
चरणों मे उसके पड़ा हूँ मै
फिर वही खुदा याद आता है
मुश्किलों से लड़ना अगर आसान होता
नहीं फिर धरती ना आसमान होता
बचा ले डूबती नय्या को जो
ऐसा तो सिर्फ भगवान होता…
टूट चूका बुरी तरह मै
कोई नहीं पास आता है
सहारा देता है वो खुदा
कभी दूर नहीं जाता है
लोग अपने धर्म के अनुसार अलग अलग नाम देते है उस ईश्वर को लेकिन वो परमसक्ति एक ही है वो ही है जो धरती आसमान वायु और पानी को बनाये हुए है वही ही है जो दुनिया को बनाये हुए है
फिर मुझे सपना आता है…
जो मांगो देता हूँ मै,
ना मै हैवान हूँ
महसूस तो करो मुझे
मै भगवान हूँ….
बचा लेता डूबती नय्या को मै
करता ऐसा काम हूँ
मै ही धरती मै ही वायु
और मै ही आसमान हूँ
देखो मुझे मै भगवान हूँ
निर्बल को बलसली कर दे जो
गरीब को अमीर करदे जो
अज्ञानी को देता ज्ञान हूँ
यु ही नहीं मानते है लोग मुझे
मै भगवान हूँ….
और
होने का संकेत मुझे मिल चूका…
इस सृस्टि का कोई तो रचनाकार होता है…
खाना पीना यु ही नहीं मिल जाता
वो भगवान देता है…..
रोते को जिसने हँसाया
मरते को. जिसने बचाया
भूलके आज अपना जीवन कोई
उसकी आराधना मे लीन. होता है…
चूका हूँ आज मै की भगवान होता है.
समाप्त
Story written by
🇸 🇭 🇦 🇳 🇮 🇷 🇦 🇯
Mohammed urooj khan
01-Apr-2024 01:44 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Shani Raj
12-Oct-2024 09:01 PM
Please add me in lekhny whatsapp group
Reply
Babita patel
24-Mar-2024 07:02 PM
👍👍
Reply
RISHITA
24-Mar-2024 06:45 PM
👌👌👌
Reply